
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद से अबतक भागलपुर जिले में साढ़े छह लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए टीकाकरण अभियान का असर ये हुआ कि शुरुआत में जहां कम संख्या में लोग टीका लगवाने वैक्सीन सेण्टर पहुँच रहे थे, वहीं कोरोना की दूसरी लहर और सरकार द्वारा चलाए गए व्यापक जागरूकता अभियान के कारण जिले के अधिकतर वैक्सीनेशन सेण्टर और जगह जगह लगाए गए कैंप में बढ़ चढ़कर लोग टीका लगवाने लगातार पहुँच रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर टीकाकरण की स्पेशल ड्राइव के दौरान पूरे राज्य में सबसे अधिक कोविड टीका भागलपुर में लगवाया गया। जबकि दूसरे महा टीकाकरण अभियान में भी टीका लगवाने के मामले में भागलपुर राज्य में पहले नंबर पर रहा। जो स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों और हेल्थ वर्कर्स के लिए एक उपलब्धि है। इधर कोरोना टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा कि डीएम समेत तमाम पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के संयुक्त प्रयास से दोनों बार के महा टीकाकरण अभियान में भागलपुर पहले नंबर पर रहा। उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर कम समय में अधिक लोगों को टीका लगवाने की बात कही। CS ने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए आगे भी बेहतर कार्य करने का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही जानलेवा रूप दिखा चुके कोविड 19 से बचाव के लिए सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। मौके पर डीपीएम फैजान असर्फी समेत कई लोग मजूद थे।