स्पर संख्या पाँच एन वन का नोज ध्वस्त, फटी हुई बोरियों से करवाया जा रहा रीस्टोरेशन का कार्य

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया में इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पाँच N 1 का नोज गुरुवार की देर रात ध्वस्त हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई. महेन्द्र प्रसाद और मुख्य अभियंता मौके पर पहुंचे और बालू भरी बोरियों से री-स्टोरेशन कार्य करने का निर्देश दिया। जिसके बाद शुक्रवार से री-स्टोरेशन का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन एनसी में फटी हुई बालू भरी बोरियां देने से कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई। बता दें कि करीब ढाई माह पूर्व भी पुरानी सीमेंट की बोरियों में बालू भर कर तटबंध पर कार्य कराया गया था, लेकिन इसमें से अधिकांश बोरियां फट गई, बावजूद इसके वर्तमान में उन्हीं बोरियों से फ्लड फाइटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। अब ऐसे में बाढ़ से स्पर को बचाने का कार्य कितना कारगर होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि पूर्व में भी करोडों रुपयों की लागत से स्पर संख्या पाँच N1 का री-स्टोरेशन का कार्य बोल्डर से करवाया गया था, लेकिन कार्य में गुणवत्ता की कमी को कारण अप्रैल में ही बोल्डर क्रेटिंग धँस गया था, और तब क्रेटिंग की लंबाई-चौडाई में कमी को लेकर अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार को कड़ी फटकार भी लगाई थी। साथ ही नये सिरे से क्रेटिंग करने का निर्देश दिया था। वहीं ग्रामीणों के अनुसार ख़राब कटाव निरोधी कार्य और गुणवत्ता की कमी के कारण जलस्तर की मामूली वृद्धि में ही स्पर का नोज ध्वस्त हो गया. जबकि मौके पर मौजूद कनीय अभियंता के अनुसार यहां की जमीन दलदली होने के कारण बोल्डर क्रेटिंग सिंक कर गया।