भागलपुर
स्नान करने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबा युवक, मौत

रिपोर्ट – राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर दुर्गा मंदिर के समीप बाढ़ के कारण डूबने से महेशामुंडा निवासी 17 वर्षीय मो. कैफ की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मो. कैफ स्नान करने के दौरान अचानक पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव पानी से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मो. कैफ पीरपैंती बाजार स्थित अपने नानी घर में रहता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।