
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर शुक्रवार को बैठक भागलपुर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ईमाम गजाला और प्रदेश प्रवक्ता अमर सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में

स्थापना दिवस की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष ईमाम गजाला ने भागलपुर लोजपा रामविलास की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अलग अलग माध्यमों से कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों से समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे। वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।

साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी को आगे ले जाने और युवाओं के साथ सभी वर्गों का साथ और समर्थंन से होने की बात कही। मौके पर जिलाध्यक्ष सप्तऋषि पांडेय, बबली वर्मा, पियूष पासवान, दिवाकर सिंह राजपूत, परमजीत कुमार समेत कई लोजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।