
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बिहार(बिहार) : बांका कटोरिया चांदन मुख्य मार्ग गोनोवारी के समीप एक बाइक बोलेरो में हुई टक्कर मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि एल आई डी बल्ब बेचने वाला चांदन की ओर से कटोरिया जा रहा था वही कटोरिया की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर हो गई जिससे बाइक में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। स्कार्पियो चालक मौका देखते ही भाग खड़े हो गए। जिसे राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां चिकित्सक भोलानाथ गोराई ने उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। जिसे पहचान के रूप में आदित्य कुमार पिता पंकज कुमार सिंह ग्राम डुमरिया व अविनाश कुमार पिता नवल किशोर सिंह (सिटी) निवासी के रूप पहचान कि गई जो दोनों घायल व्यक्ति मामा-भगिना बताया गया है।