स्कूल सहित दर्जनों घरों में घुसा बारिश का पानी…

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी, सुल्तानगंज भागलपुर : सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 में नाला जाम होने से स्कूल सहित दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा साफ सफाई नहीं होने के कारण नाला जाम हो गया है, जिसके कारण बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर स्कूल और घरों में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों ने कहा कि मानसून प्रवेश करने के बाद लगातार झमाझम बारिश हो रही है, और बारिश के साथ इलाके के नाले का पानी गांव के करीब 40 घरों में प्रवेश कर गया। साथ ही कहा कि इसकी सूचना अधिकारियों को देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे गांव में महामारी का प्रकोप शुरू हो गया है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि सफाई कर्मियों को भेज कर जल्द ही नाला के साथ आसपास के इलाके की साफ सफाई कराई जाएगी। जबकि सफाई कर्मी ने बताया कि बारिश होने पर ही नाले का पानी गांव में प्रवेश करता है, और बारिश खत्म होने पर सभी के घर का पानी स्वतः निकल जाता है। इधर हालत यह है कि लोगों को घर में रहने और खाना बनाने तक में काफी परेशानी हो रही है।