स्काउट और गाइड के द्वारा वैक्सीन को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान….

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : बिहार- झारखंड बॉर्डर पर गोड्डा जिले के पिरोजपुर से लेकर विजय कॉलोनी तक भारत स्काउट और गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर स्काउट्स और गाइड ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर लोगों के बीच जन जागरूकता का संदेश दिया।घर घर घूमने के क्रम यह पता चला कि अभी भी बहुत सारे लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं। उनको स्काउट और गाइड की तरफ से ग्रुप लीडर इंजीनियर अक्षय आनंद, मोहम्मद पैगाम आलम, रोशनी कुमारी के द्वारा वैक्सीनेशन के अहमियत को समझाया गया। जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद की तरफ से जोरदार स्लोगन और नारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। अलग-अलग टीम के सदस्य मनीषा, तपेश्वरी, नेहा,रूबी, चांदनी, कृष्णा, रोहित ,राकेश,रिमझिम, रिया ने सहयोग किया।उक्त अवसर पर गुरुदेव सर, हरेराराम निराला, अभिनंदन यादव, चंदन राज, धीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।