स्वास्थ्य

सौरबाज़ार मे प्राइमरी कोविड केयर सेंटर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम

सिल्क टीवी/सहरसा(बिहार) : सहरसा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सौरबाज़ार में जिलाधिकारी द्वारा विशेष कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सौरबाज़ार मे यह कोविड-19 समर्पित वार्ड का शुभारंभ किया गया है । जीविका से प्राप्त स्वास्थ्य संबंधी सभी उपस्कर एवं सामग्रियाँ से PHC सौरबाज़ार काफी सुदृढ़ हुआ है । अगर कोविड-19 की तीसरी लहर आती है तो PHC सौरबाज़ार अपने क्षेत्रों के लोगो के लिए बेहतर इलाज़ यहीं पर उपलब्ध करा सकती है ।
इस विशेष कोविड-19 केयर सेंटर मे स्वास्थ्य संबंधी सभी उपस्कर एवं सामग्रियाँ जीविका सहरसा द्वारा प्रदान एवं एक्सिस बैंक के सहयोग से किया गया । विशेष कोविड-19 केयर सेंटर के साथ-साथ सभी फ्रंटलाइन वोर्कर के लिए निंन्न सामग्रियाँ थी जो जिलाधिकारी महोदय के हाथों वितरित किया गया ।

Silk Tv

Silk TV पर आप बिहार सहित अंगप्रदेश की सभी खबरें सबसे पहले देख सकते हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker