कृषि
सोशल वॉरियर्स संस्था ने गो ग्रीन मुहिम किया सुरु

रिपोर्ट – सत्यम पांडेय
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सोशल वॉरियर्स संस्था द्वारा आज प्रोजेक्ट गो ग्रीन मुहिम के तहत नाथनगर के मिडिल स्कूल में एवं सड़क किनारे खाली जगहों पर पेड़ो को लगाकर गेबियन से घेराबंदी की गई है । संस्थापक सुरुचि कुमारी ने बताया कि इसके तहत हर रविवार शहर के विभिन्न खाली जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य जिशान, कीर्ति, विक्रम, बजीर, एलेक्स, प्रिया, निशु, कुणाल, भानु, आशु,का योगदान रहा ।