
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट डालने वाले तीन युवकों को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवक के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। सोमवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पकड़े गए युवकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने कहा कि तीनों युवक भवानीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जिसमें संतोष यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसके बाद इमरान और सरफराज ने बिना पोस्ट की सत्यता और तथ्य जाने उसे वायरल कर दिया। एसपी ने कहा की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में युवकों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। वहीं टीम में शामिल अधिकारियों ने तकनीकी मदद से तीनों बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही एसपी ने सोशल मीडिया यूजर्स से भ्रामक व अफवाह वाली पोस्ट नहीं डालने की अपील करते हुए कहा कि फ़िलहाल मामले में आईटी एक्ट के तहत तीनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।