सोमवार को मनाया जाएगा टीएमबीयू का 62वां स्थापना दिवस समारोह, डीएम करेंगे उद्धघाटन, तैयारी पूरी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 62 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन टीएमबीयू के सीनेट हॉल में होगा। समारोह को लेकर रविवार को रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव और अन्य अधिकारियों ने सीनेट हॉल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इंजीनियर मुरारी मिलन अरुण, डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सहायक मनीष सुदर्शन समेत ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सीट अरेंजमेंट करने का निर्देश दिया। रजिस्ट्रार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे। मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर सांसद अजय मंडल होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ. एन के यादव उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर टीएमबीयू के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर यूनिवर्सिटी में बेहतर कार्य करने वाले और सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा। इसके बाद कुछ देर के लिए विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद् द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इधर कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि 12 जुलाई को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन परिसर और समारोह स्थल के इर्द गिर्द मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई है। हम आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से विश्वविद्यालय में छात्र परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहें हैं, और ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि जिस तरह शनिवार को प्रदर्शनकारी छात्र और कर्मचारियों के बीच झड़प हुई। उसके कारण कहीं समारोह के दौरान प्रदर्शनकारी छात्र कोई व्यवधान उत्पन्न ना कर दें। क्योंकि शनिवार को कर्मियों और अधिकारियों को बंधक बनाये जाने के बाद जाते जाते छात्रों ने सोमवार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।