
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : नवगछिया बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा दियारा में शनिवार की देर रात बदमाशों के दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई. जिसमें करीब 20-25 राउंड गोली चली हैं. सूत्रों के अनुसार इस भीषण गोलीबारी में दो बदमाश कन्हैया चौधरी व गुंजन पासवान घायल हो गए। वही गोलीबारी चंदन कुंवर व कन्हैया चौधरी के बीच होने की जानकारी मिली हैं. गोलीकांड को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गोलीबारी में बदमाशों के घायल होने की सूचना हैं. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पुलिस दियारा स्थित घटनास्थल पर नही जा पा रही हैं. बता दें की चंदन अवं कन्हैया एक ही गुट के साथी थे. लेकिन दो माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर कन्हैया ने चंदन को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसके बाद से दोनों के बीच दरारे आ गयी और बात गोली बारी तक पहुंच गयी।