
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया आदर्श रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सोनपुर डिवीजन के डीआरएम नीलमणि अपने सहायक अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग, बुकिंग काउंटर, माल गोदाम कैरियर पॉइंट, फुटओवर ब्रिज सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने नवगछिया स्टेशन मास्टर से कई तरह की जानकारी ली और लंबित रेल कार्यों को समय रहते पूरा कराने का निर्देश दिया।इसके अलावा DRM ने प्लेटफार्म नंबर 3 के नीचे बने भवन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की पोस्टिंग करने के साथ घेराबंदी कराने की बात कही।

जिसके बाद DRM प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंचे और फुटओवर ब्रिज का अधूरा कार्य देख कर नाराजगी जताते हुए पन्दरह दिनों के भीतर कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया । वही निरक्षण के दौरान नवगछिया के भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा और समीक्षा कर समस्या का निदान करने की मांग की।