सैयद शाह इनायत हुसैन वक़्फ़ 159 की ओर से राहत सामग्री का हुआ वितरण….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सहित बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका से हजारों लोग बेघर हो गए हैं। वहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अब धर्मगुरु और सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आने लगे हैं। बाढ़ के कारण विस्थापितों के बीच खाद सामग्री का संकट गहरा गया है। वहीं नाथनगर क्षेत्र के निचले इलाक़ों में बाढ़ की दंश झेल रहे मेदनीचक और आसपास के क्षेत्रों में सैयद शाह इनायत हुसैन वक़्फ़ 159 की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया।

राहत पैकेट वितरण कार्यक्रम खानकाह पीर दमड़ीया शाह मार्केट के मुतवल्ली सैयद शाह फखरे आलम हसन की देखरेख में चलाया गया। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को सुखा राशन दिया गया। मौके पर बिहार बुनकर कल्याण समिति सदस्य अलीम अंसारी और स्थानीय समाज सेवियों ने हिस्सा लिया। वहीं सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने संपन्न लोगों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील की करते हुए कहा कि सारे लोग एकजुटता के साथ मानवता की सेवा करें।