
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जन अधिकार पार्टी बिहार में संगठन विस्तार पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने भागलपुर असानंदपुर निवासी सैयद रागिब हसन को पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। पार्टी की ओर से जारी पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सैयद रागिब हसन के सामाजिक कार्यों और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सैयद हसन अपने योगदान से संगठन को मजबूती प्रदान करने में भरपूर सहयोग करेंगे। इधर जाप के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैयद रागिब हसन ने बताया कि जन अधिकार पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा लोगों के हित में काम करती है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि जाप लगातार आम जनों की समस्या को लेकर आवाज उठाता रहा है। वहीं प्रदेश सचिव बनाएं जाने पर सैयद रागिब ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा समेत पार्टी से जुड़े सभी नेता और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है।