सेवा सद्भावना के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। इसको लेकर कांग्रेस ने देशभर में कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए सहायता अभियान भी चलाया। वहीं पुण्यतिथि पर राजीव गाँधी को याद करते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंदों के बीच मास्क और अनाज वितरण किया। बता दें भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि को देशभर में हर साल आतंक विरोधी दिवस के रूप में भी मनाता है। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इधर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा, सद्भावना के रूप में मनाते हुए जिले भर में जरूरतमंदों के बीच मास्क के साथ राहत सामाग्री वितरण किया। इसके बाद कांग्रेस कैंप कार्यालय में राजीव गांधी की तस्वीर पर विधायक अजीत शर्मा, कांग्रेस नेता डॉ.अभय आनंद, पंकज सिंह, मिंटू कुरैशी समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए सूचना क्रांति के जनक को याद किया। वहीं अजीत शर्मा ने कहा कि आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रखने वाले राजीव गांधी देश को तकनीकों से लैस करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि राजीव गाँधी ने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण करने पर बल दिया। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज व्यवस्था जैसे कार्य शामिल है।