सेफ्टी टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान दर्दनाक हादसा ,तीन मजदूर की मौत

रिपोर्ट:- मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सहरसा में नव निर्मित मकान के सेफ्टी टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान दर्दनाक हादसे घटी जिसमें दम घुटने से तीन मजदूर की मौत हो गई है।सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक वार्ड – 17 की घटना है।सभी मजदूर नवनिर्मित मकान के सेफ्टी टैंक का सेटरिंग खोल रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई।बताया जा एक एक एक कर के मजदूर सेफ्टी टैंक के भीतर सेंट्रिंग खोलने के लिए उतरे थे। जिसमें हादसे की शिकार हो गए।घटना के बाद आनन फ़ानन में सभी को निजी अस्पताल लाया गया ।जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।अचानक मौत की खबर मिलने से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।मरने वालों में सोनू कुमार,शंकर शर्मा,पिको शर्मा नामक मजदूर शामिल है जो जिले के विभिन्न जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।फिलहाल इस पूरे मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है। अनुमंडल पदाधिकारी संभू नाथ झा ने बताया पंचवटी चौक के पास नवनिर्मित मकान में सेट्रिंग खोलने के दौरान एक के बाद एक कुल तीन मजदूर की मौत हो गई जो बेहद दुखद है। मृतक के परिवार वालों को हर संभव मदद की जाएगी जो भी सरकारी लाभ होगा सभी लाभ दिया जाएगा