सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के दावों की निकली हवा, इमामबाड़ा परिसर में कैंप कर रही पुलिस….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : मुहर्रम को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस पदाधकारी और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिला प्रशासन और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने भी कोरोना काल को देखते हुए लोगों से घरों में रह कर ही मुहर्रम मनाने की अपील की है। वहीं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मियां साहब मैदान को बांस लगाकर घेर दिया गया है, ताकि अधिक संख्या में लोगों की भीड़ इमामबाड़ा पर एकत्र ना हो।

वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मगंलवार की रात शांति समिति सदस्यों के साथ इमामबाड़ा परिसर में कैंप करते नजर आए। स्थानीय निवासी मिंटू कुरैशी ने बताया कि इस वर्ष भी प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मुहर्रम मनाया जा रहा है। वहीं सराय किलाघाट में फातिहाखानी के बाद पैकरों का झुंड शहर के इमामबाड़ों पर पहुंच रहा है। जिसे रोकने में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने प्रशासन के साथ बैठक कर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई योजनाएं बनाई थी लेकिन सराय में लगी भीड़ ने कमेटी के सारे दावों की हवा निकाल दी।

इधर मुहर्रम की आठवीं तारीख पर भागलपुर असानंदपुर बड़ा इमामबाड़ा परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मजलिस हुई। शिया वक्फ कमेटी के जिला सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि मुहर्रम गम का महीना है। क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों को शहीद कर दिया गया था।