रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मुस्लिम हाई स्कूल में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक डॉ. मजहर अख्तर शकील की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौलाना गुलाम सिमनानी अशरफी ने सभी थाना प्रभारीयों से अखाड़ा का लाइसेंस निर्गत करने की मांग की। मिंटू कलाकार ने पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान विभिन्न पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने सेंट्रल मुहर्रम को अखाड़ा जुलूस निकालने में सहयोग करने की बात कही।

कमल जायसवाल ने कहा कि पूजा कमेटी सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के साथ है और सरकार से मांग करती है कि पर्व त्योहार को उत्साह के साथ मनाने दिया जाए। बैठक में प्रो. फारूक अली ने शाहजंगी मेला मैदान की साफ सफाई नहीं होने पर खेद व्यक्त किया। मौके पर डॉ. सलाह उद्दीन अहसन , वर्दी खान ,भोला खान, एजाज अली रोज, महबूब आलम , रिजवान खान, सैयद जीजाह हुसैन, जियाउल हक , तकी जावेद के अलावा काली पूजा, दुर्गा पूजा और शांति समिति से लोग मौजूद थे।