सूलतानगंज विधायक ने आवास पर लगवाया प्रीपेड मीटर बोले आप भी लगवाए नही होगी परेशानी

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाए नही होगी परेशानी: सहायक विद्युत अभियंता
विधायक बोले – मेरे घर पर लगाया गया मीटर,जनता को जाएगा संदेश
ए ई ई ने बोला- सरकार की योजना घर घर पहुँचना प्राथमिकता
बॉबी मिश्रा /सुल्तानगंज :सूलतानगंज में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम महीनों से चल रहा है। शुरुआती दौर में मीटर अच्छे से लगाये जा रहे थे। महीना बीत जाने के बाद कई मुहल्लों से मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। नगर के कई टोला, कृष्ण गढ़, बीच बाजार के लोगों ने इसका विरोध कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व से हो रहे विरोध पर सूलतानगंज के सहायक विधुत अभियंता मनीष कुमार साहू ने पहल कर मामला शांत कर दिया था। फिर से कई मुहल्लों में इसका विरोध देखा जा रहा है।वही सोमवार को स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल ने टीम को बुलाकर अपने सूलतानगंज स्थित निजी आवास पर मीटर लगवाया और लोगों से मीटर लगवाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ये योजना है। बिजली बिल का सही समय भुगतान होने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा।मीटर लगाने के कार्य मे लगे कर्मियों ने बताया कि उपभोक्ता इस बात से चिंतित है कि प्रीपेड मीटर का बिल ज्यादा आ रहा है, एवं कुछ चुनिंदा लोगों के घरों में मीटर नही लगाया जा रहा है।
विद्युत अधिकारियों के साथ विधायक की बैठक
स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल ने सहयाक विद्युत अभियंता और विधुत अधिकारियों के साथ विधायक ने अपने आवास पर बैठक की और आ रही पेशानियों को जाना।विधायक ने बताया की कही भी पेशानी हो तो तुरंत सम्पर्क करे
विभागीय अधिकारीयो ने बोला नही होगी परेशानी
विभाग के सहायक विधुत अभियंता ने बताया की प्रीपेड मीटर से कोई परेशानी नही होगी
ससमय बिल भुगतान कर पाएँगे कोई अधिक चार्ज नही लगेगा,उपभोक्ता अपने स्तर से रीचार्ज कर पाएँगे साथ ही गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिलेगी
कहते है विधायक
शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड लगाने का काम चल रहा है ।बीते बुधवार को फ़ोन कर विभाग के अधिकारी ने विरोध की जानकारी दीं। अधिकारियों को कहा था कि पहले मेरे आवास पर मीटर लगाए
ललित नारायण मंडल,विधायक,सूलतानगंज