सुल्तानगंज में नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरे अधिकारी

रिपोर्ट – दीपक / संजीव
सुल्तानगंज भागलपुर : सुल्तानगंज में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चौथे लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार और थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने दल बल के साथ पैदल मार्च कर इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सरकार के गाइड लाइन का पालन करने और तय समय पर सप्ताह में तीन दिन दुकान खोलने की हिदायत दी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ग्राहकों को सामान बेचने का निर्देश दिया। वही अधिकारीयों ने बिना मास्क लगाए करीब डेढ़ दर्जन दुकादारों से जुर्माना वसूला और मास्क लगाकर ग्राहकों को सामान बेचने की हीदायत दी। जबकि सुल्तानगंज के विभिन्न चौक चौराहे पर सरकार एवं जिला प्रशासन के गाइड लाइन की सूची दिवारों पर लगाइ गयी। वहीं क्षेत्र भ्रमण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर परिषद के कई कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजुद थे।