सुल्तानगंज में तीन बच्चों के साथ महिला ने ससुराल के दरबाजे पर दिया धरना

दीपक कुमार, सुल्तानगंज
भागलपुर : भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट रोड गोपाल गेट के समीप एक महिला ने अपने पति द्वारा छोड़े जाने पर ससुराल के मुख्य दरबाजे पर धरना दे दिया। इस मामले में महिला जुली देवी ने बताया कि दस साल पूर्व उसकी शादी ईन्द्रदेव चौधरी के पुत्र परमेन्द्र चौधरी से हुई थी। जिससे उसे एक 8 वर्ष का पुत्र और दो पुत्री भी है। जुली देवी ने कहा कि उसका पति बिना उसे बताये ही दिल्ली चला गया, जबकि उसके ससुराल वाले उसे घर में रहने देने से मना कर हैं। जिसके कारण उसने तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ ससुराल के दरवाजे पर धरना दे दिया। वहीं परमेन्द्र की मां उशा देवी का कहना है कि उसका पुत्र परमेन्द्र कुमार दिल्ली चला गया है, और जब वो दिल्ली से आएगा, तभी उसकी पत्नी को घर में रहने दिया जाएगा। जबकि महिला की बात जब उसके पति से फ़ोन पर हुई तो परमेन्द्र ने कहा कि वो एक महिने बाद दिल्ली से वापस आएगा, जिसके बाद पत्नी जुली देवी को मायके से अपने घर ले आएगा। इसी को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और घंटों महिला एवं ससुराल वालों का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा। हालांकि विवाद बढ़ता देख दो वार्ड पार्षद रमायण शरण गुप्ता और नवीन कुमार बन्नी के अलावा ग्रामीणों ने महिला और लड़के के परिजनों से बातचीत की। जिसके बाद जुली देवी ने एक महीने का समय ससुराल वालों को देकर धरना समाप्त कर दिया और अपनी मां के साथ मायके तारापुर धौनी चली गई।