
दीपक कुमार, सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्जुगंज पंचायत नवादा गांव के समीप भागलपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। जाप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत पप्पू यादव की गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है, जब वो कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे। साथ ही कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक पार्टी की ओर से विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा।