सुल्तानगंज बीडीओ की स्मृति में किया गया शोक सभा का आयोजन, डीएम ने कहा प्रशासनिक अमला की बड़ी क्षति….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की मौजूदगी में सुल्तानगंज के दिवंगत बीडीओ नवल किशोर ठाकुर की स्मृति में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सोमवार की शाम हुए नवल किशोर ठाकुर के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए डीएम, एसएसपी, डीडीसी, एडीएम और नवगछिया SP समेत कई पदाधिकारियों ने उनके आत्मा के शांति की कामना करते हुए इसे एक दुखद घटना बताया। इसके अलावा जिले के कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। वहीं जिलाधिकारी ने BDO के आश्रित को नियमानुसार हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बता दें कि सोमवार की देर शाम सुल्तानगंज BDO नवल किशोर ठाकुर की मौत उनके आवास पर ब्रेन हेमरेज से हो गयी थी। इससे पूर्व वे कोविड 19 से भी संक्रमित हुए थे, और तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। वहीं इस घटना की खबर फैलते ही प्रशासनिक अमला समेत उनके करीबियों और जिले में शोक का माहौल छा गया, और लोग अपने अपने तरीके से लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।