रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज,भागलपुर :सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर मे पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन के पहले दिन कडी सुरक्षाओं के बिच प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया ।

वहीं इस मामले प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि पंचायत चुनाव के नोमनेशन के पहले दिन विभिन्न पंचायत के प्रत्याशियों ने विभिन्न पद के लिए कुल 150 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया हैं।जिसमें विभिन्न पंचायत के मुखिया पद पर 9 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया।

विभिन्न पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर कुल 7 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया। विभिन्न पंचायत से सरपंच पद पर 9 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया हैं।विभिन्न पंचायत से वार्ड सदस्य पद पर 94 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।और विभिन्न पंचायत से पंच पद पर 31प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया हैं।

जिसमें कुल 150 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल किया जिसमें महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।इसको लेकर विडिओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ,सीओ शंभुशरण राय के द्वारा सभी काउंटर पर जायजा लेते हुए पल पल कि खबर का अब्डेट लेते हुए देखे गए।साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा सभी काउंटर पर सुरक्षा बल ,महिला सुरक्षा बल कि तैनाती करते हुए नॉमिनेशन एरिया मे पेट्रोलिंग कर जायजा लेते हुए देखे गए।

सभी प्रत्याशियों एंव सर्मथकों मे उत्साह देखे गए।सभी सर्मथकों ने अपने अपने प्रत्याशियों को फुलमाला पहनाकर अबिर गुलाल लगाते हुए।जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए जितेगा भाई भाई जितेगा हमारा प्रत्याशी जितेगा का नारा लगाया गया।इस दौरान सैकड़ों कि संख्या मे सर्मथक मौजुद देखे गए।।