रिपोर्ट- बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): सुल्तानगंज प्रखंड के 18 पंचायतों में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। इस तरह प्रखंड के 18 पंचायतों के 1929 प्रत्याशियों के भाग्य ई वी एम और मत पेटी में बंद हो गए।इस बार 55% मतदान हुआ है। बाथ और अकबर नगर इलाके में देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

पंचायत चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई जिससे स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के प्रयास से शांत करा दिया गया। सुबह मतदान शुरू होते ही लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। सके अलावा मध्य विद्यालय खैरिया और किशनपुर में बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नवादा के बूथ संख्या 50 पर एक प्रत्याशी द्वारा जबरदस्ती मतदान केंद्र घुस जाने की सूचना पर डीएसपी पहुंचे और प्रत्याशी को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही वही मजदी जहांगीरा कमर गंज गण गनिया आदि पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। बिलारी में थम्ब् डिप्रेशन कुछ देर के लिए काम नहीं कर रहा था इसके चलते कुछ समय तक मतदान कार्य बाधित रहा तथा क्षेत्र में शुरुआती 2 रुझानों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा 9:00 से 11:00 के बीच 11% ही मतदान हुआ वही 11:00 से 1:00 के बीच 25% से अधिक मतदान हो गया 1:00 बजे के बाद मतदान की रफ्तार बढ़ी जो देर शाम तक जारी रही कई मतदाता लंबी लाइन देख वापस घर लौट जा रहे थे|

कुमैठा के कई विद्यालयों में अंधेरा रहने के चलते मतदाताओं को ईवीएम में बटन दबाने एवं मतपत्र पर मोहर लगाने में काफी परेशानी हुई प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी मनोज कुमार मुरमू सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शंभू शरण राय सभी बूथों पर घूम कर जायजा ले रहे थे आठ बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था थी जिसका सीधा टेलीकास्ट जिला प्रशासन के मुख्यालय में देखा जा रहा था वही तिलकपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के द्वारा बेवजह बखेड़ा खड़ा करने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ पहुंचे और समझा बुझाकर मामला शांत कराया|

मीर हट्टी में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को लाठिया भंजनी पड़ी निर्वाचित पदाधिकारी मनोज कुमार मुरमू ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है ईवीएम को पोलिंग पार्टी के द्वारा सबौर विश्वविद्यालय स्थित बजरंगी भेजा गया है प्रखंड क्षेत्र में कुल 9 जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया था इसलिए कड़ी निगरानी रखी जा रही थी बीएसपी की एक टुकड़ी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी सभी केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिला अधिकारी एसपी डीएसपी मतदान केंद्रों पर घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे