सुल्तानगंज के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रावणी मेला को लेकर संशय बरकरार….

रिपोर्ट – दीपक कुमार
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : सुल्तानगंज बाबा अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला को लेकर अभी भी संशय बरकरार हैं और सभी धार्मिक स्थल बंद है इसके बावजूद भी शुक्रवार की सुबह से ही सीढ़ी घाट एवं जहाज घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 25 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत है लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक रहेगा । लेकिन आज सुबह आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मुंडन संस्कार के लिए शुभ दिन माना जाता है इसी को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग सुल्तानगंज पहुंचे और अस्नान कर अपने अपने पुत्र पुत्री का मुंडन कराया ।कोरोना के पहले और दूसरे लहर में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है जीसका सर्वाधिक असर सुल्तानगंज में देखा जा सकता है। वर्ष श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने के कारण हजारों व्यवसाई कर्ज में डूब चुके हैं। सुल्तानगंज की सारी अर्थव्यवस्था श्रावणी मेले पर ही निर्भर करती है , शहर के 75% से अधिक आबादी की आय का श्रोत श्रावणी मेला ही है।