सुलतनगंज कुशवाहा टोला मे रंगदारी नहीं देने पर घर मे घुसकर की मारपीट, तीन घायल..

दीपक/संजीव
सुल्तानगंज/भागलपुर : भागलपुर सुलतनगंज थाना क्षेत्र कुशवाहा टोला मे गांव के ही युवकों ने एक युवक मांगी से मांगी रंगदारी नहीं देने पर लाठी डंटा एंव खन्ती के हमला करते हुए दो युवक सहित अन्य परिजनों को किए घायल।वहीं इस मामले युवक के माता किरण देवी ने बताया कि गांव के युवक सागर कुमार,पिता प्रदिप तांती ,आनंद कुमार,पिता प्रदिप तांती ने अन्य 8 लोग के सहयोगी के साथ घर मे घुसकर 15 हजार रुपये का रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर सभी लोगों ने मारपीट करते हुए जानमारने कि धमकी देने लगा तभी विरोध करने पर सागर कुमार, आनंद कुमार ने अपने अन्य 8 दोस्तों के साथ लाठी डंटा एंव.खन्ती मारपीट करते हुए गंभीर रुप से घायल हो गए।जिसमे घायल युवक कुन्दन कुमार, पवन कुमार, किरण देवी गंभीर रुप से घायल होने पर इसकी सुचना थाना पहुच कर देने पर पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया।वहीं डा.ने घायलों का ईलाज कर रहे हैं।पुलिस घटना की छानबीन मे जुटे।