रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर मीरगयासचक स्थित दस्तक नर्सिंग होम में रविवार को स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया। सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए लगाए गए मुफ्त जांच कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुफ्ता नाहिद ने गर्भवती महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया।

इस दौरान जरूरी टेस्ट भी मौके पर ही किए गए। कैंप में डॉ. शगुफ्ता ने प्रेग्नेंट महिलाओं को समय पर आयरन और कैल्शियम की दवा लेने का परामर्श दिया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, चने, दूध, जूस और पौष्टिक भोजन का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर डॉक्टरी सलाह लेते रहना चाहिए।

डॉ. नाहिद ने गर्भवती महिलाओं से सुविधानुसार सरकारी या निजी अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी और कोविड -19 की जांच कराने की अपील भी की। मौके पर डॉ. एम. आर. कासिम समेत नर्सिंग होम के सभी कर्मी मौजूद रहे।