
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर(बिहार) : भारत नेपाल पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी रामकुमार यादव उर्फ नेपाली सुपौल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद दोनों ही देश के सीमावर्ती इलाके के लोगों के साथ पुलिस ने भी चैन की सांस ली। पुलिस ने रामकुमार यादव के साथ अपराध जगत से जुड़े इसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसको लेकर सुपौल SP मनोज कुमार ने बताया कि काफी दिनों से कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी रामकुमार यादव की तलाश इंटरपोल को थी और इसको लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के सीमाई इलाके में दहशत का पर्याय बन चुका रामकुमार पुलिस को चकमा देने में माहिर माना जाता है, लेकिन सुपौल पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता से उसे गुर्गे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गिरोह को पकड़ने में शामिल विशेष टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। SP ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने नेपाल समेत कई जगहों पर हत्या लूट और अपहरण के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही SP मनोज कुमार ने बताया कि घटना में उपयोग होने वाले स्कार्पियो एवं एक अन्य अपराधी मधुबनी के रामानंद यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सीमाई इलाके में क्राइम सरगना के नाम से चर्चित रामकुमार यादव का वर्षो से दबदबा कायम था। और बढ़ते आपराधिक गतिविधि के बाद नेपाल पुलिस ने कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी जिसके बाद रामकुमार पर रेडकोर्नर जारी किया गया।