सीबीएसई 12बी परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भागलपुर के आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। विद्यालय के विज्ञान संकाय गणित ग्रुप में पार्थ 486 अंक के साथ 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने, जबकि जिले में सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम में सेकेंड टॉपर हुए है। इसके अलावा अमित राज को विज्ञान संकाय में ही 96.2 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में आदित्य कुमार जोशी 96.2 प्रतिशत, जीव विज्ञान विज्ञान ग्रुप में शालिनी सुमन को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय से 59 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी, और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उन्होंने कहा कि 10 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है। जबकि 18 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है, जो छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों की मेहनत और लगन का परिणाम है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विज्ञान संकाय का स्कूल टॉपर पार्थ आईआईटी करना चाहता हैं। जबकि कॉमर्स स्कूल टॉपर आदित्य जोशी का लक्ष्य सीए बनना हैं। इसके अलावा साइंस जीव विज्ञान में स्कूल टॉपर शालिनी सुमन डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करना चाहती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय परिवार ने भी सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना और बधाई दी है। विद्यालय टॉपर पार्थ के पिता संजीत कुमार पाठक ने बताया कि पार्थ ने परीक्षा की तैयारी पूर्ण मनोयोग से की जिसका परिणाम सामने है। वहीं विद्यालय के शिक्षक अभिनंदन सिंह, विजय शंकर झा ,जटा शंकर मिश्र, सूरज सिन्हा,मनोज झा एवं पंकज उपाध्याय ने भी सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।