सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने जमकर काटा बवाल..

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से आक्रोशित भागलपुर के रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर स्कूल प्रबंधन और बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, परीक्षा परिणाम में सुधार कराने की मांग की, और स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षा बोर्ड का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि उनके स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा मान्यता नहीं दिए जाने के कारण परीक्षा दिलाए जाने को लेकर उन सबों का चौहान पब्लिक स्कूल से रजिस्ट्रेशन और सेंटप कराया गया था। साथ ही कहा कि उनके विद्यालय में काफी प्रतिभावान छात्र -छात्राएं हैं, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा नहीं होने और प्री बोर्ड के साथ पुराने रिजल्ट के आधार पर मार्किंग किए जाने के बावजूद उनके स्कूल के किसी भी विद्यार्थी का रिजल्ट 60 प्रतिशत से अधिक नहीं हुआ। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि स्कूल में हुई परीक्षा में कई छात्र छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन मुख्य परीक्षा परिणाम में इतना कम नंबर आना बोर्ड और विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है। साथ ही कहा कि जल्द ही उनके परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया गया तो वे सभी उग्र आंदोलन करेंगे। जबकि छात्रों के अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों का रिजल्ट दसवीं बोर्ड परीक्षा के पहले तक काफी अच्छा रहा, लेकिन 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम काफी असंतोषजनक है। वहीं स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट अच्छा नहीं आया है, जबकि उनके विद्यालय में काफी प्रतिभावान छात्र छात्राएं हैं, साथ ही कहा कि सीबीएसई बोर्ड का यह दिशा निर्देश है, कि जो भी विद्यार्थी अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं, वह सितम्बर में होने वाली परीक्षा में शामिल होकर अपने रिजल्ट में सुधार करा सकते हैं।