रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित कई जवानों की मौत पर सुन्दरवती महिला महाविद्यालय में शिक्षकों और छात्राओं ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावविनी श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम महतो ने की। जबकि संयोजन बीबीए के कोऑर्डिनेटर व महाविद्यालय के बर्सर डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने सीडीएस विपिन रावत के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ नीलम महतो ने कहा की सीडीएस बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु से पूरा देश शोकाकुल है। कॉलेज के बर्सर व बीबीए विभाग के समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत झकझोर देने वाली दुर्घटना है। देश ने एक जांबाज उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी को खो दिया है। उनके असमय चले जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन पूरा देश सदमें में है। इस घटना से महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी और छात्राएं काफी मर्माहत और शोक संतप्त हैं। विदित हो कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 13 लोगों की मौत बुधवार को तमिलनाडु में हुए हेलीकाॅप्टर क्रैश में हो गई थी।शोकसभा में महाविद्यालय के शिक्षक और छात्राओं ने भाग लिया।