सीएसपी संचालक की बाईक का डिक्की तोड़कर लुटेरों ने 2 लाख 80 हजार लुटकर हुए फरार..

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका : बांका जिले के अमरपुर शहर में आये दिन बेखौफ झपटमार गिरोह के सदस्य सीएसपी संचालकों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रूपैये लुटकर फरार हो रहे हैं जिस कारण सीएसपी संचालकों में दहशत का माहौल बन गयी है। ताजा घटना क्षेत्र के बादशाहगंज महादलित टोले के समीप घटित हुई जहां अज्ञात लुटेरों ने सीएसपी संचालक दीपक उर्फ संतोष शर्मा की बाईक का डिक्की तोड़कर उनमें रखे 2 लाख 80 हजार रुपये लुटकर फरार हो गये।मामले को लेकर भिखनपुर गांव निवासी पिड़ित संचालक दीपक उर्फ संतोष शर्मा ने बताया कि अमरपुर स्टेट बैंक से 2 लाख 85 हजार रुपये की निकासी कर बादशाहगंज चौंक पर स्थित सीएसपी केन्द्र आ रहा था। इसी बीच महादलित टोले में बाईक खड़ी कर किसी से मिलने गया था इसी बीच लुटेरों ने बाईक की डिक्की तोड़कर उनमें रखे पैसे लेकर फरार हो गये। पिड़ित ने मामले की सुचना अमरपुर थाने में दिया। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गये। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का उदभेदन करते हुए लुट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।