रिपोर्ट- राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती : पीरपैंती थाना क्षेत्र के इमामनागर कुजबन्ना एवं पहाड़िया टोली गांव के विभिन्न स्थानों पर पीरपैंती पुलिस ने अवैध शराब को लेकर लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया। गुप्त सूचना पर पुलिस ने पहाड़िया टोली में सोमिया देवी के घर से पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब जब्त किया, जबकि एक की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि पीरपैंती बाजार के अनुरुद्ध पंडित एवं जितेंद्र शर्मा के घर से भी 5-5 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ़्तारी की है। सुनेन्दू सिंह समेत विभिन्न स्थानों से शराब के नशे में 6 लोगों को गिरफ्तार कर पीरपैंती पुलिस ने भागलपुर भेज दिया। वहीं पीरपैंती थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंदर किसी तरह का अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा।