सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, शिलान्यास के 10 माह बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अन्तर्गत हबीबपुर पंचायत के लोगों को सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, हबीबपुर चौक के समीप पिछले कई वर्षों से हल्की सी बारिश में ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे ग्रामीणों का जन जीवन काफी प्रभावित होता है। इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि मानसून की बारिश तो दूर की बात है यहां हल्की बारिश भी आसपास के इलाकों को तालाब बना देती है, लेकिन तमाम जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सभी इस समस्या से निजात दिलाने में अबतक नाकाम साबित हुए है। वहीं ग्रामीण मो हेलाल सोहेल ने कहा कि पिछले वर्ष 16 अगस्त को तत्कालीन विधायक ने अधिकारियों की मौजूदगी में जल जमाव की समस्या को दूर करने को लेकर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन उसके बाद आज तक कोई नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नेता और अधिकारी अपनी वाहवाही लूटने के लिए क्षेत्र में आकर जनसमस्याओं को दूर करने का वादा करते है, लेकिन यहां ना तो जलजमाव की समस्या का निदान हुआ और ना ही नालों की साफ सफाई की जाती है। जिससे पानी की निकासी नहीं होती है और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसकी सूचना देकर कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, पर किसी को इसकी परवाह नहीं है। हालांकि लोग अब भी आस लगाए बैठे हैं की कब उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा मिल पाता है।