सिलाटर हाउस बम विस्फोट कांड का मुख्य अपराधी गिरफ्तार..

रिपोर्ट -सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : 23 अप्रैल को सिलाटर हाउस मोहल्ले में हुए बम विस्फोट मामले के आरोपी अजय मेहतर उर्फ अजय हरि को नाथनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाथनगर के K B लाल रोड से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि सिलाटर हाउस में हुए बम विस्फोट कांड में अजय हरि नामजद आरोपी था। जिसे पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि अजय हरी का आपराधिक इतिहास रहा है और नाथनगर थाना में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, छिनतई जैसे दर्जनों मामले दर्ज है, और लम्बे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। आपको बता दें कि बीते 23 अप्रैल को नाथनगर थाना क्षेत्र के सिलाटर हाउस मोहल्ले में एक घर में लगे सहजन की पेड़ के खोडर में रखा बम अचानक विस्फोट हो गया था। जिससे इलाके में काफी अफरा तफरी मच गई थी। वहीं विस्फोट के दौरान रास्ते से गुजर रहे मिर्गियासचक निवासी मो. इकराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए था। जिसके बाद पुलिस ने घर के मालिक अजय हरि के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।