All News
सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती….

रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी / नाथनगर, भागलपुर: नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

इस अवसर पर मौजूद लोगों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने को लेकर संकल्प लिया। इस दौरान प्रशिक्षण विद्यालय के सिपाहियों द्वारा एक आकर्षक परेड निकला गया।

वही इस परेड में करीब पांच सौ पचास प्रशिक्षु जवानों ने हिस्सा लिया, वही प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देशवासियों से देश को सर्वोपरि मानने की अपील की. उन्होंने कहा यदि राष्ट्र की एकता और अखंडता खतरे में पड़ गई तो लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ जाएगा।