सिपाही प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे डीजी ट्रेनिंग, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद किया परेड निरीक्षण….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार सुबह बिहार के पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) व पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आलोक राज पहुंचे। इस मौके पर सीटीएस प्राचार्य सह एसपी मिथिलेश कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी डीजी का अभिवादन किया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, सीटीएस प्राचार्य के साथ जीप पर खड़े होकर उन्होंने ग्राउंड पर मौजूद परेड दस्ता का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। परेड दस्ता का नेतृत्व सीटीएस नाथनगर के चीफ इंस्ट्रक्टर एसआई अमित कुमार कर रहे थे। इस दौरान परेड दस्ता द्वारा पुलिस बैंड पार्टी के धुन पर सीटीएस मैदान पर मार्च पास्ट करते हुए पुलिस प्रशिक्षण विभाग के सबसे वरीय अधिकारी को सलामी दी गई। साथ ही ‘पुलिस की लापरवाही’ विषय पर झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस क्रम में सब इंस्पेक्टर शशिकांत राय ने बाइक पर हैरतंगेज कारनामा दिखाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजी (ट्रेनिंग) आलोक राज ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी सेवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है। समाज में बदलती हुई चुनातियों के बीच उसी अनुरूप बुनियादी व आधुनिक प्रशिक्षण ही निरंतरता लाते हुए मुकाम पर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जब हमलोग इस पेशे में आए थे, तब कंप्यूटर एक नई चीज थी, जबकि साइबर अपराध का नाम तक नहीं सुना था। लेकिन, वर्तमान दौर में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातों को साइबर तरीके से ही अंजाम दिया जाता है। पहले उग्रवाद, आतंकवाद की समस्या पुलिस के समक्ष नहीं थी, लेकिन आज यह पुलिस के समक्ष बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए, निरंतर बदलती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षण में भी नए विषयों का समावेश होना काफी जरूरी है। वहीं, प्रशिक्षण में अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश, राज्य व समाज में पुलिस एक सेवा है। जब हमारे अंदर सेवा की भावना होगी, तो उसी अनुरूप संवेदनशीलता भी होनी चाहिए। इसके अलावा डीजी ने बरारी व मोजाहिदपुर में फायर स्टेशन खोलने व नाथनगर थाना सहित जिले के थानों के जर्जर पड़े भवनों का जल्द जीर्णोद्धार के लिए नवनिर्माण कराने की बात कही। उन्होंने सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य को उन्हें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला दारोगा ने मंच संचालन व सीटीएस प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर सीटीएस नाथनगर के चिकित्सक डॉ. धनंजय, भागलपुर प्रमंडल पुलिस भवन निर्माण निगम के सहयक व कनीय अभियंता, सीडीएस अमित कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण झा, मोटिवेशनल स्पीकर रविकांत घोष, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट ईशान कुमार समाजसेवी अनवारुल हक समेत सीटीएस नाथनगर के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।