
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : 2017 बैच बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को भागलपुर के सिटी एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान आईपीएस स्वर्ण प्रभात का स्वागत सिटी एएसपी पूरन झा ने गुलदस्ता भेंट कर किया। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित सिटी एसपी ने कहा कि सिटी एसपी के रूप में ये उनकी पहली पोस्टिंग है और उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के साथ समाज में आपसी भाई चारा और सौहार्द बना रहे ये उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिससे पुलिस पब्लिक के बीच अच्छा रिलेशन स्थापित हो। वहीं आईआईटीयन से यूपीएससी तक के सफर के सवाल पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि यह सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी । बता दें कि IPS स्वर्ण प्रभात मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं, और इससे पूर्व पटना में विधि व्यवस्था एसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। हालांकि नए सिटी एसपी के आने से अपराध पर कितना अंकुश लगता है यह देखने वाली बात होगी।