बिहार
सावन के पहले दिन कांवड़िया गंगा घाट हुआ सील

रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुलतानगंज (बिहार) : भगलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे कोविड 19 को देखते हुए सावन के पहले दिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एवं सभापति नीलम देवी के निर्दश पर गंगा घाटो मे कांवड़ियों के लिए जल भरना वर्जित कर दिया गया हैं।इसके लिए अजगैबीनाथ मंदिर सहित गंगा घाट व जहाज घाटो को बांस, बेरेकेंटिंग कर सील कर दिया गया है।और नगर परिषद द्वारा बैनर,पोस्टर लगा कर कांवड़ियों को जागरूक किया जा रहा है ।साथ ही गंगा घाटो में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल कि तैनाती कर दि गई हैं।जिससे बाहर से आ रहे कांवडिया जलभर कर बाबा बैधनाथ धाम नहीं जा सके। इसके अलावा झारखंड सरकार ने भी बिहार झारखंड सीमा को सील कर दिया है।जिससे कांवडिया सीमा पार नहीं कर सके।