सावन के तीसरे सोमवार को सुल्तानगंज में उमड़ी शिव भक्तों की भीड

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : सावन के तीसरे सोमवार को सुल्तानगंज के अजगैविनाथ गंगा तट पर शिव भक्तों की भीड उमड़ पडी। ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग में जल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। जबकि उत्तरवाहिनी गंगा स्नान का विशेष महत्व है। वहीं बिहार सरकार ने कोविड 19 महामारी को देखते हुए मंदिर, मस्जिदों को बंद रखा हैं। लेकिन शिव भक्तों ने कोविड 19 की परवाह नहीं करते हुए गंगा स्नान किया और जल भर कर अजगैबीनाथ मंदिर के बाहर से ही जलाभिषेक कर भोलेनाथ का जयकारा लगाया। इस दौरान कई कांवरियों ने भी गंगा स्नान कर जल भरा और बाबा अजगैबीनाथ को प्रणाम कर बस से बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान करते दिखे। इधर गंगा घाटों पर सुल्तानगंज पुलिस की ओर से पुलिस के जवानो की तैनाती की गयी, जिससे लोगों को गंगा स्नान करने से रोका जा सके। लेकिन पुलिस के द्वारा रोके जाने के बावजूद आस्था की वजह से लोगों ने गंगा स्नान किया।
वहीं एसआई अशोक तिवारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिरों को बंद रखा गया हैं। जिससे मंदिर प्रागण में लोगो का प्रवेश नहीं हो। लेकिन शिव भक्त रोकने के बाद भी गंगा स्नान कर रहे हैं। जबकि इसको लेकर कई शिव भक्तों ने कहा कि जब स्कूल, कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर खोलने का आदेश जारी किया गया हैं, तो मंदिर और मस्जिदों को क्यों नहीं शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी जा रही है।