
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सावधान हो जाएं। अगर आप बाइक रखते हैं और शहर में जहां-तहां पार्क कर देते हैं तो चोर उसे गायब कर सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। यहां तक कि घर के आगे से भी चोर बाइक चुरा कर भाग रहे हैं।

इसके बाद लोग हाथ मलते रह जाते हैं या फिर थाने की चक्कर लगाते हैं। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है, बल्कि हकीकत है। दरअसल स्मार्ट सिटी में बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भागलपुर में बाइक चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है।

हालांकि पुलिस ने कई बार बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन इस तरह की वारदात में कमी नहीं आई। वहीं ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गणीचक मुहल्ले से जुड़ा है। जहां दिन दहाड़े चोरों ने फिरोज अंसारी के घर के सामने लगी बाईक चोरी कर ली। बाईक चोरी की पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

बताया जा रहा है कि फिरोज अंसारी घर के बाहर पैशन प्रो बाईक खड़ी कर अपने कामों में व्यस्त हो गया। जिसके बाद मौका पाते ही चोर बाईक लेकर फरार हो गया। वहीं पीड़ित फिरोज अंसारी ने मोजाहिदपुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गयी है।