
सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नई लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि तीसरी लहर में कोरोना बच्चों को अपना शिकार बनाएगी । इधर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर्स लोगों को सजग रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं भागलपुर चम्पानगर के मीरग्यासचक स्थित दस्तक नर्सिंग होम में अपनी सेवा दे रहे जनरल फिजीशियन डॉ. एम. आर. कासिम ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के शांत पड़ने के पांच-छह महीने बाद कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। जिससे युद्धस्तर पर तैयारियों को अंजाम देकर ही बचा जा सकता है। आईएमए से जुड़े चिकित्सक डॉ. एम. आर. कासिम की माने तो बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है लेकिन बाजार में जिस तरह से लापरवाही दिख रही है, उसका परिणाम खतरनाक हो सकता है। दस्तक नर्सिंग होम के संचालक ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। साथ ही बताया कि लोगों के जागरूकता से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है। साथ ही डॉक्टर ने बताया कि बीमारी से बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। थोड़ी सावधानी और सयंम से बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।