साली की शादी में शामिल होने गया जीजा लापता

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगज (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से एक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं। लापता युवक के पिता ओम प्रकाश सिंह ने सुल्तानगंज पुलिस को आवेदन देने के बाद बताया कि उनका पुत्र अपनी साली के शादी समारोह में शामिल होने 6 जुलाई को हनीचक गांव स्थित ससुराल गया था। लेकिन उसके बाद जब घर वापस नहीं आया तो ससुराल में खोजबीन की गई, जहां ससुराल वालों ने पुत्र के वापस चले जाने की बात कहते हुए कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही। पीड़ित पिता ने कहा कि उनका पुत्र ससुराल गया था लेकिन अबतक वापस नहीं लौटा, जबकि ससुरालवाले भी कुछ भी पता होने से साफ़ मना कर रहे हैं। इससे सभी घरवाले काफी परेशान हैं साथ ही परिजनों ने लापता बेटे का पता लगाने के लिए सुल्तानगंज और शंभुगंज थाना पुलिस से गुहार लगाई है।