
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में बेवजह सड़कों पर चक्कर काटने वाले मनचलों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। उन्हें ना तो समाज की फिक्र है और ना ही प्रशासन का भय। ताजा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित उर्दू बाजार का है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने प्राइवेट कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित विद्यार्थी हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित दाऊदबाट निवासी सुनील कुमार मतवाला के पुत्र आदित्य कुमार ने बताया वह रोज की तरह मंगलवार अपने दोस्तों के साथ उर्दू बाजार में कोचिंग पढ़ने गया था। तभी साइकिल लगाने के क्रम में उसका विवाद पास के ही बिहारी यादव से हो गया। जिसमें बिहारी सहित उसके कुछ सहयोगियों ने आदित्य और उसके साथियों की बेल्ट से पिटाई कर दी। पीड़ित की माने तो बिहारी एक आपराधिक छवि का व्यक्ति है, और बेवजह विद्यार्थियों को डराता धमकाता है। साथ ही कहा कि लड़ाई के वक्त बीच बचाव करने में बिहारी ने आदित्य के भाई की भी पिटाई कर दी, और सभी को गोली मारने की धमकी भी देने लगा। इधर पीड़ित पक्ष ने तातारपुर थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालाँकि तातारपुर पुलिस पीड़ित के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गई।