साइकिल रैली निकालकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। इसी को देखते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को साइकिल रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भागलपुर कचहरी चौक से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक तक साईकिल रैली निकालते हुए विरोध जताया। वहीं नगर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है मोदी सरकार आम जनता की जेब में कटौती करना बंद करे और राहत दे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी लगातार कहते थे, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन अब जनता का कहना है बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार। विधायक ने बताया कि पिछले एक साल में दर्जनों बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। वहीं जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कांग्रेस नेता डॉ. अभय आनंद, विपिन बिहारी, मिंटू कुरैशी और कोमल सृष्टि ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि सरकार मुनाफा कमाना बंद करे और जनता को मंहगाई से राहत दे। इधर साईकिल रैली में शामिल पंकज सिंह, शारिक खान, मुज्जफर अहमद, ओम प्रकाश उपाध्याय समेत पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के मूल्य को कम करने की डिमांड की।