
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा दियारा, खैरपुर कदवा एवं ढोलबज्जा पंचायतों का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से सूखा राशन, पशुओं का चारा, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं किसानों के फसल क्षतिपूर्ति की मांग की। जिस पर सांसद ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा देते हुए अधिकारियों को कदवा और ढोलबज्जा के बाढ़ पीड़ितों के बीच बुधवार से सूखा राशन वितरण कराने का निर्देश दिया। वहीं खैरपुर कदवा पंचायत के सरपंच बिरेंद्र कुमार मंडल और माले नेता रामदेव सिंह ने नवगछिया अंचल निरीक्षक अंबिका पासवान से मिलकर बाढ़ पीड़ितों के मदद की मांग की। मौके पर मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार, समेत कई लोग मौजूद रहे।