
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : खगड़िया से लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली केसर का उनके ही संसदीय क्षेत्र में आज जमकर विरोध हुआ। लोजपा नेता चिराग पासवान के समर्थकों ने शनिवार को खगड़िया में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के काफिले को रोककर काला झंडा भी दिखाया, और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने रामविलास पासवान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चौधरी महबूब अली कैसर के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं इसके बाद सांसद का काफिला खगड़िया मुख्यालय से परबत्ता क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल गया। जहां चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ढाला के समीप कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाकर हंगामा किया। जिसके बाद एस्कॉर्ट पार्टी और सांसद के अंगरक्षक के हस्तक्षेप से हंगामा शांत हुआ और काफिला परबत्ता के लिए रवाना हुआ। विरोध कर रहे चिराग समर्थकों ने कहा कि खगड़िया सांसद को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिवंगत लोजपा नेता रामविलास पासवान दिया था, और उनके आशीर्वाद से ही वो खगड़िया के दो बार एमपी बने। लेकिन अब वह चिराग पासवान का साथ देने के बजाय पशुपति कुमार पारस का साथ दे रहे हैं। जो विश्वासघात है। हालांकि इस सम्बन्ध में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।