रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर तातारपुर चौक के समीप सोमवार को सहारा मंच फॉउंडेशन का उदघाटन समाजसेवी अकबर टाईगर खान, दिव्यांग सुनीता कुमारी, विक्रम कुमार समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रेसिडेंट अकबर टाईगर खान ने बताया कि सहारा मंच फाउंडेशन का उद्देश्य विकलांग और असहाय लोगों की सेवा करना है।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन टीम के मेंबर्स महिलाओं, बुजुर्गों, और बच्चों के साथ साथ समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच बिना किसी भेदभाव के आर्थिक सहायता देने का काम भी करेंगे। इस अवसर पर सचिव आजम खान, तौकीर अहमद हाफिज शादाब के अलावा संगठन से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।